महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रपति शासन लागू है ऐसे में जल्द से जल्द शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही बातचीत अभी प्रारंभिक स्तर पर है और अब तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को पार्टी स्तर पर चर्चा की और बाद में एक साथ मिलकर ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ तथा ‘सत्ता-साझेदारी के फॉर्मूले’ पर बात की.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण और माणिकराव ठाकरे ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बुधवार को एक होटल में मुलाकात की थी. चव्हाण ने बताया कि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के बीच अब तक की बातचीत शुरुआती चरण में है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच फिर बैठक होगी और इसके बाद दोनों दल शिवसेना से बातचीत करेंगे. लेकिन अब तक इस सिलसिले में कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन जो भी फैसला लिया जाएगा उसे कांग्रेस हाई कमान की मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा. वहीं कांग्रेस नेता मणिकराव ठाकरे ने कहा कि जल्दबाजी में कोई बात नहीं हो रही बल्कि बातचीत सही दिशा में हो रही है.