Tamil Nadu: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अपना दायरा बढ़ाती जा रही है. पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने के बाद गुजरात में स्थानीय चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे जहां उसे सकारात्मक नतीजे मिले. अब तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. Tamil Nadu
एआईएमआईएम ने तमिलनाडु में शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन की पार्टी एएमएमके के साथ गठबंधन किया है. गठबंधन समझौते के तहत ओवैसी की पार्टी तीन सीटों वानीयंबादी, कृष्णगिरि और शंकरपुरम पर चुनाव लड़ेगी. Tamil Nadu
यह भी पढ़ें: बिहार के खगड़िया जिले में स्कूल की दीवार गिरी, 6 लोगों की मौत
ओवैसी की पार्टी ने पिछले कुछ चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया है. पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद एआईएमआईएम ने गुजरात और हैदराबाद में हुए निकाय चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल की थी. एएमएमके ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी दाव लगाती नजर आएगी. Tamil Nadu
बता दें कि तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होने हैं. वहीं इसके लिए वोटों की गिनती दो मई को की जाएगी. शशिकला को एआईएडीएमके से निकाल दिया गया था. इसके बाद टीटीवी दिनाकरन ने एएमएमके नाम से पार्टी बनाई थी. बता दें कि शशिकला ने चौंकाते हुए तीन मार्च को एलान किया था कि वह राजनीति से दूर रहेंगी. Tamil Nadu
सेकुलरिज्म पर बवाल
उधर योगी आदित्यनाथ के देश में ‘सेकुलरिज्म’ के खिलाफ बयान पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा पलटवार किया है. उन्होंने अपने सिलसिलेवार तरीके से किए गए ट्वीट में आरएसएस और योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि संघ को धर्मनिरपेक्षता से एलर्जी है क्योंकि वह देश को बहुसंख्यकों के स्टेट के रूप में देखता है. Tamil Nadu
ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है. यह संविधान के अलग-अलग हिस्सों में भी दिखाई देता है. ओवैसी ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका बयान न सिर्फ संविधान का बल्कि हमारी वैश्विक उपलब्धियों का भी अपमान है.
मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को रामायण विश्वमहाकोश की पूर्वपीठिका के विमोचन कार्यक्रम में कहा कि सेकुलरिज्म भारत की संस्कृति और परंपराओं को वैश्विक मंच पर लाने में बहुत बड़ा खतरा है.