Gujarat Exclusive > देश-विदेश > CDS बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़ी दुर्घटना

CDS बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़ी दुर्घटना

0
609

चेन्नई: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें सवार थे. हादसे के बाद से जारी बचाव अभियान में अब तक तीन जवानों को बचा लिया गया है.

हादसा खराब मौसम के कारण होने की जानकारी सामने आ रही है. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को इलाज के लिए वेलिंगटन बेस ले जाया गया. जबकि चौथे व्यक्ति की जांच की जा रही है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने उटी जा रहे थे लेकिन हादसा कुन्नूर के जंगल में हो गया. हालांकि सेना ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर MI-सीरीज का था. जिसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनका स्टाफ और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे. सेना के साथ ही साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-red-cap-statement-akhilesh-attack/