Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 11 लोगों की मौत

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 11 लोगों की मौत

0
294

Tamil Nadu Fire: तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार दोपहर को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. इस भीषण आग से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में कई लोगों बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. Tamil Nadu Fire

बताया जा रहा है कि विरुधुनगर स्थित इस फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद आग लगी और जब तक कि कोई कुछ सोचता आग फैल चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके फायर टेंडर पहुंच गए हैं और आग को बुझाने का काम शुरू कर चुके हैं. Tamil Nadu Fire

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की तरफ से सभी मृतक के परिवारों 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. उधर पटाखा फैक्ट्री में आग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है

यह भी पढ़ें: फ्यूचर-रिलायंस सौदे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अमेजन

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और इसके बाद भीषण आग लग गई. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. Tamil Nadu Fire

राहुल गांधी ने मांगी मदद

उधर तमिलनाडु में आग हादसे को लेकर राहुल गांधी ने राज्य सरकार से तत्काल मदद की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा पीड़ितों के परिवार के प्रति दिल से सांत्वना व्यक्त करता हूं. जो लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं उसके बारे में सोचना हृदय विदारक है. मैं राज्य सरकार से यह अपील करता हूं कि वे फौरन बचाव, मदद और राहत मुहैया कराएं. Tamil Nadu Fire

 

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने विस्फोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब पटाखों को तैयार करने के लिए कुछ कैमिकल्स को मिलाया जा रहा था. Tamil Nadu Fire

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें