Gujarat Exclusive > राजनीति > मोदी से ज्यादा ताकतवर अंग्रेजों को जनता ने खदेड़ दिया, वैसे ही PM को नागपुर भेज देंगे: राहुल गांधी

मोदी से ज्यादा ताकतवर अंग्रेजों को जनता ने खदेड़ दिया, वैसे ही PM को नागपुर भेज देंगे: राहुल गांधी

0
944

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. तारीखों के ऐलान के बाद तमाम चुनावी राज्यों में गर्मी का मौसम शुरू होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. Tamil Nadu Rahul Gandhi PM Modi attack

बीते दिनों जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंचे थे. वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी तीन दिनों के दौरे पर तमिलनाडु पहुंच चुके हैं.

तमिलनाडु पहुंचे ने राहुल गांधी ने राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. Tamil Nadu Rahul Gandhi PM Modi attack

तमिलनाडु पहुंचे राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

राहुल गांधी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के अरुलमिगु नेलियापर मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने वहां के शिक्षकों से बातचीत भी किया.

शिक्षकों से संवाद करते हुए राहुल ने कहा समाज महिलाओं को सम्मान और उनका सशक्तिकरण किए बिना सफल नहीं हो सकता. Tamil Nadu Rahul Gandhi PM Modi attack

शिक्षा सिर्फ अमीरों के लिए नहीं सभी के लिए होनी चाहिए. हम सत्ता में आएंगे तो गरीबों को छात्रवृत्ति देंगे और महिलाओं की शिक्षा तक पहुंच बढ़ाएंगे.

PM पर जमकर बरसे राहुल गांधी

इस मौके पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम एक ऐसे शत्रु से लड़ रहे हैं जो अपने विरोधियों को कुचल रहा है.

लेकिन हम ये पहले भी कर चुके हैं. अंग्रेज नरेंद्र मोदी से बहुत ज़्यादा शक्तिशाली थे. Tamil Nadu Rahul Gandhi PM Modi attack

इस देश के लोगों ने जैसे अंग्रेजों को वापस भेज दिया वैसे ही हम नरेंद्र मोदी को नागपुर वापस भेज देंगे.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पर बोला हमला Tamil Nadu Rahul Gandhi PM Modi attack

तमिलनाडु के 3 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राहुल गांधी ने तमिल के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह पीएम के इशारे पर हैं.

इसलिए वह तमिलनाडु के लोगों का नेतृत्व करने का हकदार नहीं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से बहुत निराश हूं क्योंकि नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होने और सवाल पूछने की बजाय उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है.

आत्मसमर्पण का एक ही कारण है कि सीएम भ्रष्ट हैं और नरेंद्र मोदी के पास ED, CBI और दूसरे संस्थान हैं. Tamil Nadu Rahul Gandhi PM Modi attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/puducherry-amit-shah-election-rally/