Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तमिलनाडु के 4 जिलों में 19 से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान

तमिलनाडु के 4 जिलों में 19 से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान

0
1517

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर देश के कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है. इन्हीं में से एक है तमिलनाडु. कोरोना के मामले चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई शहरों में बेकाबू होते देख तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख़्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. ये चार जिले चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट्टू और तिरवल्लूर हैं.

तमिलनाडु में तेजी से मामले बढ रहे हैं और उसके ये चारों जिले मेट्रोपोलिटिन चेन्नई पुलिस के क्षेत्र में आते हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलनिसामी ने 19 जून से 30 जून के बीच लगने वाले इस लॉकडाउन को मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन नाम दिया है. इससे संकेत साफ है कि जिन चार जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है, वहां पर सख्ती बढ़ाई जाने वाली है.

मालूम हो कि तमिलनाडु में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह राज्य देश का दूसरा सबसे कोरोना प्रभावित राज्य है. अब तक राज्य में कुल संख्या 42000 के पार पहुंच गई है जिसमे 30000 से ज्यादा चेन्नई के है. हर दिन आंकड़ा 1500 से 2000 के पार पहुंच रहा है. इस बीच हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को भी बदल दिया. पूर्व स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश का तबादला कर जयललिता के खास रहे जे राधाकृष्णन को स्वास्थ्य सचिव बना दिया गया है. इससे पहले राधाकृष्णन सुनामी और चेन्नई में आई बाढ़ के वक़्त शानदार काम कर अपना लोहा मनवा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-taget-on-lockdown/