Gujarat Exclusive > यूथ > वेब सीरीज Tandav पर शुरू हुआ ‘तांडव’, डायरेक्टर ने मांगी माफी

वेब सीरीज Tandav पर शुरू हुआ ‘तांडव’, डायरेक्टर ने मांगी माफी

0
630

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडाव शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. वेब सीरीज रिलीज के बाद विवादों में घिर गई है. Tandav dispute director apologizes

दर्शक तांडव के संवादों और कुछ सीन को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे है. निर्माताओं पर भगवान राम, नारद और शिव का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है.

बढ़ते विवाद को लेकर अब डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है.

अली अब्बास ने मांगी माफी Tandav dispute director apologizes

वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर ट्वीटकर माफी मांगी है. Tandav dispute director apologizes

जिसमें लिखा गया है कि हम किसी की धार्मिक भावना को आहत नहीं करना चाहते है. हम वेब सीरीज के जरिए किसी का धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे.

बावजूद इसके अगर किसी की धर्मिक भावन आहत हुई है तो हम उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं.

रिलीज के बाद विवादों में फंसी वेब सीरीज तांडव 

रिलीज होने के कुछ दिनों के अंदर ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर गई है. लगातार हिंदू संगठन इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं और बैन करने की मांग कर रहे.

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर आरोप है कि इसमें हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है. Tandav dispute director apologizes

इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम ने कहा है कि सीरीज में भगवान शिव का मजाक बनाने वाले हिस्से को हटाना होगा. उन्होंने कहा कि एक्टर जीशान अयूब को इसके लिए माफ़ी मांगनी होगी.

पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, डीनो मोरिया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद इसके कुछ सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. Tandav dispute director apologizes

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-somnath-trust-president/