Gujarat Exclusive > यूथ > रिलीज के बाद विवादों में फंसी वेब सीरीज तांडव, BJP नेता कपिल मिश्रा ने की बैन की मांग

रिलीज के बाद विवादों में फंसी वेब सीरीज तांडव, BJP नेता कपिल मिश्रा ने की बैन की मांग

0
985

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडाव शुक्रवार को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. वेब सीरीज रिलीज के बाद विवादों में घिर गई है. tandav web series Demand ban

दर्शक तांडव के संवादों और कुछ सीन को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे है. निर्माताओं पर भगवान राम, नारद और शिव का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है.

इस मामले पर विवाद इतना बढ़ गया है कि बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास ज़फर और अमेज़न प्राइम वीडियो को कानूनी नोटिस भेजे दिया है.

BJP नेता ने की बैन की मांग tandav web series Demand ban

वहीं मामले को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मांग की है कि वेब सीरीज ‘तांडव’ को बैन किया जाए, क्योंकि इसमें दलितों का अपमान किया गया है.

कपिल मिश्रा ने ट्वीटकर लिखा जहर से भरी हुई सीरीज tandav web series Demand ban

इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा” आदरणीय प्रकाश जावड़ेकर जी Tandav वेब सीरीज दलितों का अपमान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश,

धार्मिक प्रतीकों के अपमान करने की कोशिश है. #BanTandavNow Friends pleased send email to [email protected] demanding ban on Tandav.”

 

पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, डीनो मोरिया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद इसके कुछ सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. tandav web series Demand ban

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/woman-pregnant-after-sterilization/