Gujarat Exclusive > गुजरात > तापी: शादी समारोह में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, FIR दर्ज

तापी: शादी समारोह में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, FIR दर्ज

0
931

तापी: गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच भी लोग अभी भी लापरवाही दिखा रहे हैं.

तापी में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है. जहां बड़ी संख्या में लोग एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंची और कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए संगीत की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. Tapi wedding ceremony corona rules ignored

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Tapi wedding ceremony corona rules ignored

कोरोना के नियमों को किया नजर अंदाज Tapi wedding ceremony corona rules ignored

मिल रही जानकारी के अनुसार तापी जिले के निझर के वेलदा में जोगाभाई भीखाभाई पाडवी के घर पर होने वाले शादी समारोह में जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई.

बिना किसी अनुमति के आयोजित किया गया था. इतना ही नहीं बड़ी संख्या में लोग कोरोना के नियमों को नजरअंदाज कर संगीत की धुन पर नाचते हुए दिखाई दिए.

वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज Tapi wedding ceremony corona rules ignored

जैसे ही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस एक्सशन में आ गई. निझार पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने बैंड मैनेजर और शादी आयोजक जोगाभाई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Tapi wedding ceremony corona rules ignored

राज्य में कोरोना की स्थिति Tapi wedding ceremony corona rules ignored

गुजरात में कोरोना वायरस की नई लहर खतरनाक होती जा रही है. रोज बढ़ते मामलों के बीच राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है.

आज राज्य में कुल 1730 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1255 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

नए मामलों की बात करें तो सूरत में रिकॉर्ड तोड़ 577, अहमदाबाद में 509, वडोदरा में 162, राजकोट में 162 और भरूच में 140 नए मरीज मिले हैं.

आज कोरोना के कारण चार और लोगों की मौत दर्ज की गई है. Tapi wedding ceremony corona rules ignored

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-municipal-corporation-budget/