Gujarat Exclusive > यूथ > ‘तारक मेहता का ..!’ में नट्टू काका की शानदार वापसी, 9 महीने बाद शुरू की शूटिंग

‘तारक मेहता का ..!’ में नट्टू काका की शानदार वापसी, 9 महीने बाद शुरू की शूटिंग

0
316

मुंबई: “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अलग और शानदार स्क्रिप्ट की वजह से यह शो अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. Tarak Mehta Nattu Kaka

शो में अलग-अलग किरदार निभाने वाले कलाकार भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक तरफ जहां कुछ पुराने कलाकार शो से अलग हो गए हैं.

वहीं कुछ नए किरदार भी शो का हिस्सा बन रहे हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है.

9 महीने बाद नट्टू काका की शो में वापसी  Tarak Mehta Nattu Kaka

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में पिछले 9 महीनों से गायब नट्टू काका (घनश्याम नायक) एक बार फिर शो में लौट रहे हैं. नट्टू काका जल्द ही तारक मेहता के आगामी एपिसोड में दिखाई देंगे.

नट्टू काका की वापसी से दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल काफी खुश है उनका कहना है कि नट्टू काका हमारे इस शो की जान है और उनकी वापसी से पूरी यूनिट में खुशी का माहौल छाया हुआ है.

 16 मार्च को शूटिंग में लिया था हिस्सा  Tarak Mehta Nattu Kaka

गौरतलब है कि 76 वर्षीय नट्टू काका ने 16 मार्च को आखिरी बार शूटिंग में हिस्सा लिया था. उसके बाद कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद से शूटिंग से दूरी बना रखी थी. Tarak Mehta Nattu Kaka

इसके अलावा नट्टू काका के गले का ऑपरेशन भी हुआ था. 3 महीने के लगातार इलाज के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ है और उन्होंने एक बार फिर से शूटिंग शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नट्टू काका की आखिरी इच्छा है कि वह आखिरी सांस तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग करते रहें.

इतना ही नहीं उनकी इच्छा है कि वह आखिरी सांस भी मेकअप के साथ लेना चाहते हैं.  Tarak Mehta Nattu Kaka

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-news-6/