Gujarat Exclusive > यूथ > तारक मेहता का उल्टा चश्मा में क्या दयाबेन की होगी वासपी, सस्पेंस अब तक बरकरार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में क्या दयाबेन की होगी वासपी, सस्पेंस अब तक बरकरार

0
699

पिछले दो सालों से भी ज्यादा वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब रहने वाली दिशा वकानी की वापसी को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, एक छोटे से सेगमेंट के लिए दिशा ने शूट किया था. लेकिन वो शो में फुल फ्लेज वापसी कब करेंगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बीते दिनों खबरें आई थी कि दिशा ने शर्त रखी थी कि वो सिर्फ 6 घंटे काम करेंगी. शो के मेकर्स उनकी इस शर्त के लिए तैयार हो गए थे. साथ ही मेकर्स ने दिशा के लिए सेट पर किड प्ले बनाने का भी वादा किया है, ताकि वो अपनी बच्ची का पूरा ध्यान रख सके. ब्रेक्स में अपनी बेटी संग टाइम बिता सके. लेकिन लगता है कि शो के मेकर्स का ये प्लान भी फ्लॉप हो गया है.

दरअसल स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, शो के कुछ एक्टर्स को इससे दिक्कत है. उन्हें दिशा की 6 घंटे काम करने वाली कंडीशन से ईश्यू है. इसी वजह से दिशा की वापसी में देरी हो रही है.

बता दें कि दिशा वकानी पिछले दो साल से ज्यादा समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं. वे मैटरनिटी ब्रेक से वापस नहीं लौटी हैं. पिछले दिनों दिशा वकानी को रिप्लेस करने की भी खबरें थीं. खैर, कुछ समय पहले दिशा ने शो के लिए एक छोटा सा सेगमेंट शूट किया. दयाबेन को वापस शो में देखकर फैंस काफी खुश हुए थे. लेकिन फैंस की ये खुशी ज्यादा दिन नहीं चली.