Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महात्मा गांधी को लेकर एक और बाबा ने दिया विवादित बयान, पुलिस ने दर्ज किया केस

महात्मा गांधी को लेकर एक और बाबा ने दिया विवादित बयान, पुलिस ने दर्ज किया केस

0
545

रायपुर पुलिस ने महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले कथित भड़काऊ भाषण के आरोप में मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण महाराज को गिरफ़्तार कर लिया था. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और बाबा ने महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देशद्रोही करार दिया है. इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने तरुण मुराबी बापू के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू छिंदवाड़ा रोड़ स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी न ही महात्मा हो सकते हैं न ही राष्ट्रपिता जो राष्ट्र को तोड़ने का काम किया है उसको कैसे राष्ट्रपिता कहा जा सकता है. इसलिए मैं महात्मा गांधी का विरोध करता हू और उनको देशद्रोही कहता हूं.

नरसिंहानंद ने भी गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान

डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि माँ काली और महादेव उन लोगों को नष्ट कर देंगे जिन्होंने गांधी नामक गंदगी के कारण स्वामी कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया है. वह कालीचरण के उस विवादित बयान के साथ पूरे संत समाज को जोड़ते हुए कहा कि संत समाज उनके बयान से शत प्रतिशत सहमत हैं. नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अगर कालीचरण को जल्द जमानत नहीं मिलती तो वह छत्तीसगढ़ सीएम के घर के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

गालीबाज कालीचरण गिरफ्तार

रायपुर धर्म संसद में बापू को गाली देने वाला संत कालीचरण ने गांधी को वंशवाद का जनक करार दिया. इतना ही नहीं गांधी को देश के बंटवारे का जिम्मेदार ठहराने वाले कालीचरण ने कहा कि देश का पहला प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को नहीं बल्कि सरदार पटेल को बनना चाहिए था. अगर ऐसा होता तो आज भारत आज सोने की चिड़िया होती. कालीचरण ने कहा था कि गांधी वंशवाद के जनक हैं इसलिए मैं उनको राष्ट्रपिता नहीं मानता. गांधी ने विश्वासघात किया था इसलिए मेरे हृदय में गांधी के लिए तिरस्कार है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-infected-delhi-cm-arvind-kejriwal/