Gujarat Exclusive > यूथ > तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, टीम इंडिया के लिए वापसी मुश्किल

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, टीम इंडिया के लिए वापसी मुश्किल

0
383

भारत (Team India) के खिलाफ सिडनी क्रिकेट टेस्ट (Sydney Test) में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मैच का तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए. इस तरह से अब तक उसके कुल 197 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है जबकि अभी उसके पास आठ विकेट सुरक्षित हैं.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मार्नस लाबुशेन 47 और पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद थे. इससे पहले भारत (Team India) की पहली पारी 244 रनों पर समाप्त हुई थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में भारत की पारी 244 रनों पर सिमटी, पंत की जगह साहा कर रहे कीपिंग

भारत की खराब बल्लेबाजी

सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय (Team India) बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 244 रनों पर ढेर कर पहली पारी में 94 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली. भारत (Team India) के लिए सिर्फ शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक जड़ पाए. टीम इंडिया ने लंच के बाद बेहद खराब खेल दिखाया और 64 रन के अंदर ही अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए.

3 खिलाड़ी हुए रनआउट

सबसे खराब बात ये रही कि टीम के  तीन बल्लेबाज रनआउट हुए. भारत (Team India) की पहली पारी के दौरान हनुमा विहारी (4), रविचंद्रन अश्विन (10) और जसप्रीत बुमराह (0) रनआउट हुए. इसी के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. भारत (Team India) के टेस्ट इतिहास में सातवीं बार एक टेस्ट पारी में तीन या उससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए. पिछली बार 12 साल पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण रन आउट हुए थे.

साहा कर रहे हैं कीपिंग

तीसरे टेस्ट में पहली पारी की बैटिंग के दौरान भारतीय (Team India) बल्लेबाज ऋषभ पंत गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए हैं. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है. अब मैच की दूसरी पारी में उनकी जगह विकेटकीपर रिद्धीमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत टीम डॉक्टर के साथ स्कैन के लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें कोहनी के ऊपर चोट लगी है.

जडेजा भी हुए चोटिल

तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी की बल्लेबाजी के दैरान भारत (Team India) के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. बल्लेबाजी के दौरान घायल हुए रविंद्र जड़ेजा को स्कैन के लिए भेजा गया है. तीसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया.

 

वह पहली पारी में नाबाद 28 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. उन्होंने तेजी से खेलते हुए 37 गेंद पर 5 चौके लगाए थे. वहीं पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने पहली पारी में 18 ओवरों के दौरान 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें