Gujarat Exclusive > यूथ > ब्रिस्बेन और टेस्ट सीरीज फतह से भारतीय क्रिकेट टीम 324 रन दूर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 10 विकेट

ब्रिस्बेन और टेस्ट सीरीज फतह से भारतीय क्रिकेट टीम 324 रन दूर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 10 विकेट

0
351

ब्रिस्बेन क्रिकेट टेस्ट रोजक दौर में पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट और सीरीज को जीतने के लिए भारतीय टीम (Team India) को अंतिम दिन 324 रनों की जरूरत होगी और उसके हाथों में पूरे 10 विकेट सुरक्षित होंगे. हालांकि भारत (Team India) अगर इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में भी सफल रहा तो वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर लेगा.

गाबा में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया से मिले 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत (Team India) की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि अचानक बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया. तब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन था. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं और शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया सिमटा

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए और भारत (Team India) को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे. वहीं डेविड वॉर्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए.

सिराज का पंजा

भारत (Team India) के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए. वह ब्रिस्बेन में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुल को चार सफलता मिलीं. पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले वॉशिंगट सुंदर को एक विकेट मिला.

भारत (Team India) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सिराज ने 73 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह गाबा के मैदान पर एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. सिराज गाबा में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. सिराज से पहले ईरापल्ली प्रसन्ना, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल और जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें