Gujarat Exclusive > गुजरात > सौराष्ट्र: टीम इंडिया के पूर्व अंडर-19 कप्तान अवि का दिल का दौरा पड़ने से निधन

सौराष्ट्र: टीम इंडिया के पूर्व अंडर-19 कप्तान अवि का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
992

सौराष्ट्र के युवा रणजी क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व अंडर-19 कप्तान अवि बारोट का कम उम्र में निधन हो गया है. 29 वर्षीय अवि बारोट का कल निधन हो गया. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आधिकारिक जानकारी दी गई है. अवि बारोट बल्लेबाज और विकेटकीपर थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. अवि बारोट ने सौराष्ट्र और हरियाणा की ओर से रणजी मैच खेल चुके थे.

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन अवि की मौत की खबर से सदमे में है. उन्होंने सौराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल चुके थे. 15 अक्टूबर को अवि को अटैक आया और उसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने एक बयान में कहा, “अवि के असमय चले जाने की खबर वास्तव में दुखद है. अवि एक अच्छे टीम प्लेयर और क्रिकेटर थे. हाल के सभी घरेलू मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-mansukh-mandaviya-attack/