Team India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अब अहमदाबाद में खेले जाने हैं. आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. बुधवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान किया. हालांकि टीम में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. Team India Vs England
अहमदाबाद के मोटेरा में खेले जाने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी है. तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा. Team India Vs England
यह भी पढ़ें: देश की पहली महिला IPS किरण बेदी जो खाकी में किया वह खादी में न कर सकीं, बिना सम्मान विदाई
टीम में चार स्पिनर्स
दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आखिरी दो टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है. पटेल ने अपने पहले मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे. Team India Vs England
#TeamIndia for last Two Tests against England announced.@Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 17, 2021
वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने बताया है कि शार्दुल को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए टीम से रिलीज किया गया है जबकि उनकी जगह टीम में उमेश यादव को बुलाया गया है. उमेश यादव अहमदाबाद में टीम इंडिया से जुड़ेंगे. Team India Vs England
चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने पांच नेट गेंदबाजों और दो खिलाड़ियों को भी स्टैंडबाय के रूप में चुना है. नेट गेंदबाज के रूप में अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वॉरियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार शामिल किया गया है. वहीं केएस भरत और राहुल चाहर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में रहेंगे. Team India Vs England
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. चार मैचों की इस सीरीज़ के पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे. पहला टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा था जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत के साथ वापसी की थी. Team India Vs England