Gujarat Exclusive > गुजरात > ओढव में नाबालिग ने महज 10 रुपये के लिए होंठ, गर्दन और पेट में मारी चाकू

ओढव में नाबालिग ने महज 10 रुपये के लिए होंठ, गर्दन और पेट में मारी चाकू

0
500

अहमदाबाद: जिले के ओढव इलाके में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने महज 10 रुपये के लिए एक गंभीर अपराध को अंजाम दिया. अहमदाबाद के इस नाबालिग ने एक मामूली रकम के लिए युवक के होंठ, गर्दन और पेट पर जानलेवा हमला किया. यह घटना बुधवार रात की है.

आरोपी नाबालिग रात में अपने दोस्तों के साथ बैठे एक युवक के पास गया और उससे तंबाकू के लिए 10 रुपये ना मिलने पर उस पर जानलेवा हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का निधन, सिंगापुर में करा रहे थे इलाज

इसके बाद उस नाबालिग ने चाकू निकाला और उस युवक के होंठ, गर्दन और पेट पर तीन वार किए.

फिलहाल ओढव पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है. नाबालिग को पुलिस ने निगरानी में रखा है.

क्यों और कैसे हुई घटना

ओढव इलाके के छगन हेमनी चाली में रहने वाले चिराग गिरीश परमार बुधवार रात अपने दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहे थे.

तभी अमित (बदला हुआ नाम) वहां पहुंचा. अमित ने चिराग से 10 रुपये का तंबाकू खरीदने को कहा.

हालांकि अमित ने कहा कि उसके घर में धार्मिक कार्यक्रम है इसलिए वह तंबाकू नहीं खरीद सकता.

होंठ, गर्दर और पेट पर वार

इसके बाद अमित ने चिराग से पैसे मांगे लेकिन उसने कहा कि उसके पास नहीं है.

गुस्से में आग-बबूला हुए अमित अपने घर लौट गया.

कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो उसके हाथ में एक चाकू था जिससे उसने चिराग पर तीन बार वार किया.

इस हमले में चिराग के होंठ, गर्दन और पेट पर गंभीर जख्म आईं.

घटना के बाद घायल चिराग को इलाज के लिए शारदाबहन अस्पताल भेज दिया गया.

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

इसके बाद चिराग की पत्नी की शिकायत पर ओढव पुलिस ने अमित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

चूंकि अमित एक नाबालिग है इसलिए उसके खिलाफ जूवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मामले की जांच हो रही है और नाबालिग आरोपी पर नजर रखी जा रही है.
हालांकि इस घटना से आस-पास के लोगों में डर का माहौल है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें