Tej Pratap Arrested: बिहार विधानसभा के घेराव करने पहुंचे विपक्षी दल राजद नेता तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना के गांधी मैदान के पास स्थित जेपी गोलंबर से निकले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मार्च के दौरान पटना में जमकर उपद्रव हुआ. Tej Pratap Arrested
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने राज्य विधानसभा के बाहर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. Tej Pratap Arrested
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन की मनाही के बावजूद आरजेडी नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में जेपी गोलंबर के पास इकट्ठा होकर विधानसभा के लिए रवाना हो गए. उन्होंने जेपी गोलंबर के पास लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर उनकी पुलिस-प्रशासन से जबर्दस्त झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से कम से कम दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. Tej Pratap Arrested
जब वाटर कैनन से बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने मार्च का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया. ज़िला प्रशासन की अनुमति के बग़ैर प्रदर्शन किया गया जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं और तेजस्वी और तेज प्रताप समेत आरजेडी के तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. Tej Pratap Arrested
उधर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर ही रोड़ेबाजी करने का आरोप लगाया है. पुलिस अभी भी डाकबंगला चौराहे से कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश कर रही है. डाकबंगला चौराहे पर हंगामे की वजह से आधे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. Tej Pratap Arrested
कई मुद्दों पर प्रदर्शन Tej Pratap Arrested
मालूम हो कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी आज विधानसभा का घेराव कर रही है. हालांकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इस बीच, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का कहना था कि सड़क सूनी हो जाए तो सदन आवारा हो जाएगा.