Gujarat Exclusive > राजनीति > अपने ससुर चंद्रिका राय पर भड़के तेज प्रताप, कहा- उनकी कोई हैसियत नहीं

अपने ससुर चंद्रिका राय पर भड़के तेज प्रताप, कहा- उनकी कोई हैसियत नहीं

0
514

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इस बीच अपने ससुर चंद्रिका राय के जदयू में शामिल होने पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि, चंद्रिका राय के पार्टी जॉइन करने से जदयू का कोई फायदा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि जदयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और चार-पांच दिन में उनके राजद में शामिल होने की खबर देंगे.
बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने ये भी कहा कि उनकी (चंद्रिका राय) कोई हैसियत ही नहीं है. जनता उनको नहीं लालू जी को चाहती है. उनका जदयू में जाने से कोई फायदा नहीं है.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में चुनाव को लेकर EC ने जारी किए गाइडलाइंस, ऑनलाइन होगा नामांकन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेज प्रताप ने कहा, ‘नीतीश कुमार या आरएसएस की शुरुआत ये ही यही चाहत रही है कि हम लोग कमजोर हो जाएं, लेकिन हम लोग कमजोर नहीं होने वाले हैं.
बल्कि और उभर कर सामने आएंगे.

ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने पर क्या बोले

वहीं ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना है तो लड़ें.
उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है. हमारा मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.
हमारा संबंध उसी समय खत्म हो गया था. वो केस में भी हर तरह से कमजोर हैं.
सारे सबूत हमारे पास हैं. वो नारी हैं इसलिए नारी का हमने सम्मान किया है.
नहीं तो मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप्स हैं दिखाने के लिए.

ऐश्वर्या से तेज प्रताप की शादी हुई थी लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी.

जदयू से जुड़े हैं चंद्रिका राय

गुरुवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चंद्रिका राय जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए थे. उ
नके अलावा विधायक जयवर्धन यादव और फराज फातमी भी जदयू से जुड़े थे.
चंद्रिका राय राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर हैं.

तेज प्रताप पर बोला था हमला

जदयू में शामिल होते ही चंद्रिका राय ने अपने दामाद तेज प्रताप पर जमकर हमला बोला था.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान तेज प्रताप ने उनके खिलाफ काम किया था, पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया था. लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए आरजेडी ने कार्रवाई नहीं की. वहीं, चंद्रिका राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति पूरी आस्था व्यक्त की.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fire-broke-out-in-telangana/