अहमदाबाद: अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को 7 अगस्त से दोबारा चलाने का फैसला आईआरसीटीसी ने लिया है. आईआरसीटीसी की ओर से यह भी ऐलान किया गया है कि ट्रेन अब 10 के बजाय 15 डिब्बों के साथ चलेगी. साथ ही तेजस ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों की उम्मीदों के मुताबिक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का स्तर रखा गया है. Tejas Express train operation announcement
7 अगस्त से फिर शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन Tejas Express train operation announcement
7 तारीख से शुरू होने वाली तेजस ट्रेन के कोच में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सामान की कीटाणुशोधन की प्रक्रिया की जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक यात्री के लिए आरोग्य सुते अप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है. तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी. इसके अलावा भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 2 से 13 नवंबर तक और हरिहर गंगा ट्रेन 16 से 27 नवंबर तक चलाने का फैसला लिया गया है. Tejas Express train operation announcement
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से तेजस एक्सप्रेस पर रोक लगाने का फैसला लिया था. कोरोना महामारी की वजह से अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 82902/82901) को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया था. लेकिन कोरोना काबू में नहीं आ रहा था जिसकी वजह से ट्रेन को चलाने का फैसला नहीं लिया जा सका था. Tejas Express train operation announcement
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-corona-third-wave-preparation/