Gujarat Exclusive > राजनीति > मतगणना से पहले तेजस्वी बन गए मुख्यमंत्री, समर्थकों ने लगाए बैनर और पोस्टर

मतगणना से पहले तेजस्वी बन गए मुख्यमंत्री, समर्थकों ने लगाए बैनर और पोस्टर

0
886

बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ समय रह गया है. Tejashwi CM Banner Bihar

लेकिन महागठबंधन की अगुवाई करने वाले तेजस्वी यादव नतीजे से पहले बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं.

दरअसल इसकी शुरूआत हुई उनके भाई तेज प्रताप के द्वारा बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने जहां तेजस्वी को उनके घर का नाम यानी टुटु कह के उनको संबोधित किया.

वहीं अपनी शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम भी बताया.

समर्थकों ने लगाए बैनर और पोस्टर Tejashwi CM Banner Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का रुझान कल सुबह नौ बजे आना शुरू हो जाएगा. लेकिन एक्गिट पोल में मिलने वाली कामयाबी के बाद आरजेडी के कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को बढ़ा दिया है.

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर उनके समर्थक बिहार का मुख्यमंत्री कहकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार के अलग-अलग जिलों में आरजेडी के कार्यकर्ता बिहार के अगले युवा मुख्यमंत्री के नाम से बधाई वाले बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं.

 

इस बीच आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है कि “सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें. 10 को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखे.”

एग्जिट पोल अगर हकीकत में बदला तो रचेंगे इतिहास Tejashwi CM Banner Bihar

बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुका है. ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन सत्ता में वापसी करते हुए नजर आ रही है.

कल आने वाले नतीजे अगर हकीकत में बदलते हैं तो तेजस्वी यादव बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे.

अगर महागठबंधन को कामयाबी मिलती है तो तेजस्वी को कल शानदार और ऐतिहासिक तोहफा मिलेगा.

क्योंकि 31 साल की उम्र में बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह अबतक किसी भी राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनकर देश में इतिहास बनाएंगे. Tejashwi CM Banner Bihar

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-chiranjeevi-news/