Gujarat Exclusive > राजनीति > सादगी से जन्मदिन मनाएंगे तेजस्वी यादव, क्या कल मिलेगा बड़ा तोहफा?

सादगी से जन्मदिन मनाएंगे तेजस्वी यादव, क्या कल मिलेगा बड़ा तोहफा?

0
1137

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ एक दिन बाकी है. इस बीच महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए.

तेजस्वी यादवा अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाने का फैसला किया है. मिल रही जानकारी के अनुसार वह अपने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाएंगे. Tejashwi Yadav birthday

राबड़ी देवी के घर पहुंचे समर्थक

बिहार के युवा नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी के जन्मदिन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास को सजा दिया गया है.

सुबह से ही तेजस्वी के समर्थक गुब्बारे लेकर घर के बाहर पहुंच गए हैं. किसी के हाथ में गुब्बारा तो किसी के हाथ में पौधा किसी समर्थक के हाथ में फूल और माला.

लेकिन अभी तक किसी समर्थक को घर के अंदर एंट्री नहीं मिली है.Tejashwi Yadav birthday

समर्थकों से सादगी से जन्मदिन मनाने की अपील Tejashwi Yadav birthday

इस बीच आरजेडी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है कि “सभी शुभचिंतकों व समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें. 10 को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखे.”Tejashwi Yadav birthday

एग्जिट पोल अगर हकीकत में बदला तो रचेंगे इतिहास

बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुका है. ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन सत्ता में वापसी करते हुए नजर आ रही है.

कल आने वाले नतीजे अगर हकीकत में बदलते हैं तो तेजस्वी यादव बिहार के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे.

अगर महागठबंधन को कामयाबी मिलती है तो तेजस्वी को कल शानदार और ऐतिहासिक तोहफा मिलेगा.

क्योंकि 31 साल की उम्र में बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह अबतक किसी भी राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनकर देश में इतिहास बनाएंगे.Tejashwi Yadav birthday

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-america-relations/