Gujarat Exclusive > राजनीति > नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तंज, गलत नहीं किया तो FIR से क्यों डरे रहे सीएम?

नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तंज, गलत नहीं किया तो FIR से क्यों डरे रहे सीएम?

0
878

कोरोना महामारी को लेकर बिहार सरकार को चौतरफा घेरने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक अधिकारी को मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से रोका जा रहा है. दरअसल BSSC के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर अधिकारी सुधीर कुमार पटना के एससी एसटी थाने में कई घंटों तक शिकायत दर्ज कराने के लिए बैठे रहे. लेकिन थाना अध्यक्ष से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई जिसकी वजह से उनको खाली हाथ लौटना पड़ा इसी मामले को लेकर तेजस्वी नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. Tejashwi Yadav CM Attack

बिहार सरकार पर तेजस्वी ने बोला हमला Tejashwi Yadav CM Attack

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हमने नहीं देखा कि इस तरह से मुख्यमंत्री पर आरोप लगता हो और तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा हो, शिकायत दर्ज़ नहीं हो रही है. शिकायत दर्ज़ कर लीजिए फिर पता चल जाएगा की क्या मामला है. इसमें डर किस बात का है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने आकर बताना चाहिए.

तेजस्वी का सवाल- सीएम FIR से क्यों डर रहे हैं? Tejashwi Yadav CM Attack

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार सरकार में एक IAS अधिकारी जो मुख्य सचिव के पद पर है पिछले 5-6 घंटे से थाने में बैठे हैं. थाने में उनकी FIR दर्ज़ नहीं हो रही. एक मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी पूरे सबूतों के साथ मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों पर FIR करने पहुंचता है. लेकिन FIR दर्ज़ नहीं होती. Tejashwi Yadav CM Attack

राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक खबर साझा कर लिखा गया “बिहार के एक अपर मुख्य सचिव CM नीतीश कुमार और उनकी काल कोठरी के भ्रष्ट अधिकारियों के ख़िलाफ सैंकड़ों पन्नों के ठोस साक्ष्य सहित FIR दर्ज कराने थाने पहुँचे है. लेकिन उनका FIR नहीं लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कुछ गलत नहीं किया तो फिर FIR से क्यों डरे हुए है? Tejashwi Yadav CM Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sagar-trainee-plane-crash/