Gujarat Exclusive > राजनीति > तेजस्वी यादव की दिल्ली में होगी सगाई, तैयारियों में जुटा लालू परिवार

तेजस्वी यादव की दिल्ली में होगी सगाई, तैयारियों में जुटा लालू परिवार

0
594

नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की शादी तय हो गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव की सगाई गुरुवार को दिल्ली में होगी. इस पारिवारिक समारोह में पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत उनके परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे. लालू फैमिली शादी की तैयारियों में गुपचुप तरीके से जुट गया है.

तेजस्वी यादव की शादी पिछले साल से अटकलों का विषय बनी हुई है. कुछ मौकों पर उन्होंने अपनी शादी को लेकर पत्रकारों को दिलचस्प जवाब भी दिया था. हालांकि तेजस्वी ने बीते दिनों कहा था कि वह 2020 के चुनाव के बाद और अपने पिता को जमानत मिलने के बाद ही शादी करेंगे. खास बात यह है कि तेजप्रताप यादव की शादी के काफी समय बाद लालू के परिवार में रौनक फिर से नजर आएगी.

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि उनकी शादी तय हो चुकी है और सगाई दिल्ली में होनी है. हालांकि अभी तक उनके दुल्हन का नाम सामने नहीं आया है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तेजस्वी यादव की होने वाली दुल्हन हरियाणा की रहने वाली हैं और किसी सियासी परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omicron-variant-who-big-announcement/