Gujarat Exclusive > राजनीति > तेजस्वी ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला

तेजस्वी ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बोला हमला

0
627

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है.

दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं.

इस बीच तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने वीडियो को साझा कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर बोला हमला

पीएम मोदी के पुराने भाषण का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा “आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हज़ार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए है इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे.

खुद सुनिए.. उसके बाद सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हज़ारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए है.

 

चिराग पासवान भी कर चुके हैं ऐलान

तेजस्वी यादव यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि इस भाषण के बाद भी राज्य में कई घोटाले किए गए, जैसे सृजन घोटाला, धान घोटाला. शौचालय घोटाला आदि.

इससे पहले नीतीश पर एलजीपी अध्यक्ष चिराग पासवान भी हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बनेगी तो नीतीश को जेल के हवाले कर दिया जाएगा और उनके भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा. इस चरण में होने वाले चुनाव से पहले तेजस्वी सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. 10 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-election-commission-bjp-news/