Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तेलंगाना: स्थानीय भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

तेलंगाना: स्थानीय भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
783

तेलंगाना के स्थानीय भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता को उनकी ही गाड़ी की डिक्की में रखकर जिंदा जला दिया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जले हुए शरीर को कार से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. Telangana BJP leader murder

तेलंगाना के मेडक जिले की एसपी चंदना दीप्ति ने कहा, “कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर दिया और आग लगा दी. हमें उनकी कार से जला हुआ शव मिला है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. Telangana BJP leader murder

हादसे में जान गंवाने वाले भाजपा नेता की पहचान श्रीनिवास प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 45 साल का है. श्रीनिवास आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़े हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार उनपर इससे पहले भी कई बार हमला हो चुका है. इतना ही नहीं वह हत्या के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. Telangana BJP leader murder

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lok-sabha-proceedings-adjourned-indefinitely/