Gujarat Exclusive > राजनीति > तेलंगाना के सीएम केसीआर के बिगड़े बोल, कुत्तों से की महिला प्रदर्शनकारियों की तुलना

तेलंगाना के सीएम केसीआर के बिगड़े बोल, कुत्तों से की महिला प्रदर्शनकारियों की तुलना

0
283

Telengana CM News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का एक विवादित बयान सामने आया है. इसको लेकर बवाल मच गया है और विरोधी दल उनसे माफी मांगने के लिए कह रही हैं. दरअसल बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भड़क गए और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के समूह की तुलना ‘कुत्ते’ से कर डाली. Telengana CM News

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नालगोंडा जिले में नागार्जुन सागर एरिया में सरकारी योजना की नींव रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति से रहना है तो रहें नहीं तो चले जाएं. आपकी बेवकूफी से कोई बाधा नहीं पड़नी चाहिए. यहां से चले जाएं नहीं तो आपको पीटा जाएगा. Telengana CM News

यह भी पढ़ें: क्या आपने सुना ममता बनर्जी का ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा’, मीम्स हुए वायरल

क्यों भड़के मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नलगोंडा के नागार्जुन सागर क्षेत्र में एक सरकारी योजना की आधारशिला रखने के बाद सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान कुछ महिलाओं समेत एक समूह ने मुख्यमंत्री को प्रतिनिधित्व देना चाहा और विरोध करना शुरू कर दिया जिसके बाद राव ने जनसभा को संबोधित करते समय कुछ लोगों के प्रदर्शन करने पर उन्हें अपशब्द (कुत्ता) कहा. Telengana CM News

जब राव लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां महिलाओं समेत कुछ लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर मुख्यमंत्री ने कहा,

‘ ‘अब आपने मेमो दे दिया है, यहां से जाएं. यदि आप यहां रहना चाहते हैं,  तो शांति से रहें नहीं तो आप सब पिट जाएंगे. हमने कई लोगों को देखा है, आप सब जैसे कितने ही कुत्ते यहां हैं.

विपक्ष ने किया हमला

इस बीच मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर हमला करते हुए तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मणीकम टैगोर ने कहा मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. टैगोर ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने नागर्जुन सागर में सार्वजनिक बैठक में महिलाओं को कुत्ता कहा. यह मत भूलो कि यह लोकतंत्र है और जो महिलाएं वहां खड़ी थीं , उन्हीं की वजह से आप उस कुर्सी पर बैठे हैं, जनता हमारी बॉस है. चंद्रशेखर माफी मांगे. Telengana CM News

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हिंदुओं और बीजेपी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि केसीआर ने सार्वजनिक रैली में राक्षसों के साथ तुलना करके यादवों (गोकासुलु) का अपमान किया है. Telengana CM News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें