Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फिरोजाबाद में बस-ट्रक के बीच भयंकर टक्कर, 14 यात्रियों की मौत, 31 घायल

फिरोजाबाद में बस-ट्रक के बीच भयंकर टक्कर, 14 यात्रियों की मौत, 31 घायल

0
261

यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस, ट्रक में जा घुसी. इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 31 अन्य को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. यह घटना फिरोजाबाद इटावा के बॉर्डर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात 10 बजे के करीब घटी है.

ये हादसा तब हुआ जब दिल्ली से मोतिहारी जा रही डबल डेकर वॉल्वो पंक्चर होने की वजह से खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में ट्रक का पहिया बदल रहा ड्राइवर की भी मौत हो गई. वहीं बस ड्राइवर ओमकार आईसीयू में भर्ती है. मरने वाले 14 में से 12 यात्रियों की पहचान कर ली गई है. एसएसपी सचिंद्र पटेल के मुताबिक इस बस में 40-45 यात्री सवार थे. सभी घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का ड्राइवर नशे में था और काफी तेज गति से बस चला रहा था. बस में सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी. उधर, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी का भी कहना है कि प्रथम दृष्टया बस ड्राइवर की गलती नजर आ रही है. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर सुरक्षित बचे यात्रियों से बातचीत से पता चला है कि बस की गति तय सीमा से अधिक थी, जिस वजह से अचानक से सामने खड़े ट्रक को देखकर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका.