Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में बदमाशों का आतंक, पंक्चर की दुकान का पता नहीं बताने पर युवक को उतारा मौत के घाट

दिल्ली में बदमाशों का आतंक, पंक्चर की दुकान का पता नहीं बताने पर युवक को उतारा मौत के घाट

0
1314

दिल्ली के पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में चार बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वह उन्हें पंक्चर सही करने वाले की दुकान का पता नहीं बता सका. मृतक के पिता के सामने ही इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. युवक की हत्या मोटरसाइकिल से कुचलकर की गई.

जानकारी के मुताबिक, नवीन (38) अपने पिता के साथ कल आजादपुर मंडी में सब्जी खरीदने जा रहा था. पंजाबी बाग फ्लाईओवर के पास पिता-पुत्र को दो मोटरसाइकिल सवार मिल गए. दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उन पिता-पुत्र से बाइक का पंक्चर सही करने वाले की दुकान का पता पूछा. जब उन दोनों ने कहा कि उन्हें पंक्चर वाले का पता नहीं मालूम, तो वे युवक चिढ़ गए.

इसी बात पर चारों युवकों ने पहले तो नवीन को जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद उसके ऊपर मोटरसाइकिल चढ़ा दी. युवक तब तक मोटरसाइकिल से नवीन को रौंदते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-leader-surjewala-filed-a-supreme-court-petition-on-the-plight-of-migrant-laborers-to-be-heard-tomorrow/