Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आतंकियों की गिरफ्तारी पर मायावती का सवाल, चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों होता है?

आतंकियों की गिरफ्तारी पर मायावती का सवाल, चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों होता है?

0
382

उत्तर प्रदेश ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों के मामले पर सियासत तेज हो गई है. अखिलेश यादव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है. गौरतलब है कि कल ATS की टीम ने अलकायदा समर्थित अंसार गजवा​-तुल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. ATS के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी स्वतंत्रता दिवस से पहले लखनऊ में सिलसिलेवार विस्फोट की योजना बना रहे थे. Terrorist arrest Mayawati question

यूपी चुनाव के समय इस प्रकार की घटना संदेह पैदा करती है-मायावती Terrorist arrest Mayawati question

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर लिखा “यूपी पुलिस का लखनऊ में आतंकी साजिश का भण्डाफोड़ करने व इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है तो यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है.” Terrorist arrest Mayawati question

पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? Terrorist arrest Mayawati question

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा “यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है. अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं. अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े.”

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि ATS ने जिन दो लोगों को गिरफ़्तार किया है, आज उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड ली जाएगी. ATS के पास इसके सबूत हैं कि वो विदेशी हैंडलर और अलकायदा के कुछ संगठनों से जुड़े रहे हैं. आज भी छापे पड़ रहे हैं, इनसे जुड़े संदिग्ध लोग जहां पर भी होंगे उनको पकड़ा जाएगा. Terrorist arrest Mayawati question

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehbooba-mufti-article-370/