Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर के लावापोरा में आतंकी हमला, CRPF के दो जवान शहीद

श्रीनगर के लावापोरा में आतंकी हमला, CRPF के दो जवान शहीद

0
471

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. Terrorist Attack

लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और 2 जवान जख्मी हैं. घायल दोनों जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. Terrorist Attack

यह भी पढ़ें: अदार पूनावाला ने लंदन में लीज पर लिया आलीशान मकान, हर हफ्ते देंगे 50 लाख किराया

CRPF के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने E73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद  इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. Terrorist Attack

कश्मीर के आईजी विजय कुमार के मुताबिक, इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो घायल हो हैं. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है. हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है. Terrorist Attack

4 आंतकियों को मार गिराया

बता दें कि 22 मार्च को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए- तैयबा के चार आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षबलों ने जिले के मनिहाल क्षेत्र में आधी रात के आसपास घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें