जम्मू-कश्मीर के बारामुला से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां आतंकी हमले की खबर है. आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में एक सीनियर पोलिस ऑफिसर (SPO) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवानों समेत तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं आतंकी जिस इलाके में छुपे हैं, वहां घेराबंदी करके उनकी तलाश की जा रही है.
आतंकियों ने बारामुला के क्रेरी इलाके में इस हमले को अंजाम दिया है.
आज सुबह नाका पार्टी पर हमला
आज सुबह आतंकवादियों ने बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में CRPF और पुलिस की एक संयुक्त नाका पार्टी पर कुछ राउंड फायर किए थे.
आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: LoC से लेकर LAC तक आंख दिखाने वालों को हमने जवाब दिया: पीएम मोदी
बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को आतंकियों ने नौगाम इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. वहीं, 12 अगस्त को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.
मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई थी.
इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था.
पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है.
अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था.
इसमें एक जवान घायल हुआ था.
आतंकियों की ओर से सेना-CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा पार्टी पर हमला किया गया था.
पाकिस्तान कर रहा संघर्षविराम का उल्लंघन
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी है.
रविवार को भी पाकिस्तान की तरफ से यह कोशिश की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारामूला जिले में उड़ी इलाके के कमालकोट सेक्टर में लोअरगृह और अपरगृह चौकियों से पूर्वाह्न 10:45 से 11:45 के बीच संघर्षविराम उल्लंघन किया गया था.