Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मणिपुर में असम राइफल्स की टीम पर उग्रवादी हमला, 3 जवान शहीद

मणिपुर में असम राइफल्स की टीम पर उग्रवादी हमला, 3 जवान शहीद

0
1111

भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मणिपुर में उग्रवादी समूह ने सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गया है.

इस हमले में असम राइफल्स के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हो गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार ये घटना बुधवार देर रात उस वक्त हुई जब सेना के जवान पेट्रोलिंग कर वापस आ रहे थे.

पेट्रोलिंग से वापसी के दौरान हुआ हमला 

मणिपुर की राजधानी इंफाल से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदेल जिले में हुई. ये पूरा इलाका पहाड़ों से घिरा हुआ है.

बुधवार देर रात जवान म्यांमार सीमा पर पेट्रोलिंग करने गए थे. पेट्रोलिंग से वापसी के दौरान उग्रवादी समूह ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया गया.

ब्लास्ट के बाद सेना के जवानों ने जब जवाबी फायरिंग की लेकिन उग्रवादी भाग निकले.

यह भी पढ़ें: PM मोदी के अयोध्या दौरे पर आतंकी साया, इंटेलिजेंस से मिला इनपुट

उग्रवादियों को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा है सर्च अभियान 

इस हमले के बाद से उग्रवादी समूह के लोगों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

इनता ही नहीं हादसे के बाद भारत-म्यांमार सीमा पर सुऱक्षा को भी चाक-चौबंद कर दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इससे पहले भी चंदेल जिला में सेना के जवानों पर हो चुका है हमला

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में चंदेल जिले में ही असम राइफल्स के कैंप पर उग्रवादियों ने हमला किया था. हमले के बाद दोनों ओर से होने वाली फायरिंग के बाद उग्रवादियों का समूह पहाड़ियों में भाग गए थे.

इस हमले में सेना का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ था. इससे पहले चंदेल जिले में ही साल 2015 में भी उग्रवादियों ने सेना के जवानों पर बड़ा हमला किया था जिसमें भारतीय सेना ने 18 जवान शहीद हो गए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushant-singh-rajput-mayawati-cbi-inquiry/