Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर: पंपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, दूसरे ने किया सरेंडर

जम्मू-कश्मीर: पंपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, दूसरे ने किया सरेंडर

0
601

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया है. वहीं एक अन्य आतंकी (Terrorist) ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, गोली लगने से घायल हुए एक नागरिक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है. मारे गये आतंकी (Terrorist) का दूसरा साथी अभी भी इलाके में छुपा हुआ है और मुठभेड़ जारी है.

खबरों के मुताबिक, लालपोरा में गुरुवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorist) के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान घेरा सख्त होता देख मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: एलएसी पर बदलाव मंजूर नहीं, टकराव से बढ़ा संघर्ष: जनरल बिपिन रावत

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमने एक अज्ञात आतंकी को मार गिराया है. अभी ऑपरेशन जारी है.

क्रॉस फायरिंग में नागरिकों को लगी गोली

इस दौरान क्रास फायरिंग में गोली लगने से दो नागरिक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से घायल एक नागरिक पंपोर निवासी आबिद मीर (20) पुत्र अब्दुल हमीद मीर ने एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में दम तोड़ दिया.

पंपोर में पहले भी हुई हैं घटनाएं

मालूम हो कि पंपोर में पहले भी लंबी मुठभेड़ें होती रही हैं. साल 2010 में जेकेईडीआई इमारत में फरवरी में मुठभेड़ हुई थी जोकि 48 घंटें जारी रही थी. इसमे तीन आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया गया था, जबकि दो सेना के अफसर, चार अन्य सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. इसी साल अक्टूबर में भी पंपोर में ही एक मुठभेड़ हुई थी जोकि 56 घंटे तक चली थी. इसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें