Terrorist Open Fire: श्रीनगर में इनदिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. पिछले तीन दिनों में आतंकियों ने दूसरी बार सुरक्षाबलों पर हमला किया है. ताजा मामले में श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. Terrorist Open Fire
हालांकि जवानों के शहीद होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली है. टेलिग्राम पर एक पोस्ट में टीआरएफ ने धमकी दी है कि आगे होने वाले हमले इससे भी बड़े और नए तरीके से होंगे. Terrorist Open Fire
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में नए मीडिया लॉ पर बवाल, फेसबुक ने खबरों पर लगाई रोक
उधर आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. Terrorist Open Fire
सीसीटीवी फुटेज में क्या
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस हमले का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है किस तरह आतंकी ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और फिर भाग गया. इस दौरान आस-पास कई लोग भी मौजूद हैं. फायरिंग के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. सामने से कुछ कारें भी आती हुई दिखाई दे रही हैं. Terrorist Open Fire
#WATCH Terrorist opens fire in Baghat Barzulla of Srinagar district in Kashmir today
( CCTV footage from police sources) pic.twitter.com/FXYCvQkyAb
— ANI (@ANI) February 19, 2021
सोनवार क्षेत्र में हुआ था हमला
इससे पहले विदेशी राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शहर के सोनवार क्षेत्र में हमला किया था. सोनवार में हुए हमले में कृष्णा ढाबा का एक कर्मचारी घायल हुआ था. घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर विदेशी प्रतिनिधिमंडल एक होटल में ठहरा था. इस हमले की जिम्मेदारी मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ली थी. उधर, कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया है. Terrorist Open Fire