Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मां से मिलने गांव आया था आतंकी रियाज नाइकू, सुरक्षाबलों को ऐसे मिली थी सूचना

मां से मिलने गांव आया था आतंकी रियाज नाइकू, सुरक्षाबलों को ऐसे मिली थी सूचना

0
541

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में बुधवार को सुरक्षाबलों ने बेगपोरा में एक मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया. सुरक्षबलों को लंबे समय से आतंकी रियाज नाइकू की तलाश थी. उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम था. सुरक्षाबलों के जवानों ने कई कई बार उसे घेरा, लेकिन हर बार वह बचकर भाग निकल जा रहा था लेकिन इस बार वह नहीं बच सका.

जानकारी के अनुसार, पहले ही सुरक्षाबलों को सूचना मिल गई थी कि हिज्बुल कमांडर रियाज नाइकू अपने परिवार से मिलने बेगपोरा आ रहा है. उसका बेगपोरा गांव है. वह अपनी मां की तबीयत का हाल जानने के लिए गांव आया था. इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षबल के जवानों ने पूरे गांव को चारों ओर से घेर लिया. जिस घर में आतंकी रियाज नाइकू छिपा था, वहां पर 2-3 अन्य आतंकवादी भी छिपे हुए थे. जिन्हें सुरक्षाबलों ने अब मौत के घाट उतार दिया है.

भारतीय सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया है. बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक घर को उड़ा दिया, जिसमें आतंकवादी नाइकू छुपा हुआ था. हालांकि, बाद में सेना की ओर से यह पुष्टि की गई कि मरने वाला आतंकवादी रियाज नाइकू ही था. आतंकी नाइकू पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. वह लगभग 8 साल से पुलिस के चंगुल से फरार चल रहा था. जम्‍मू-कश्‍मीर में रियाज नाइकू आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/380-new-corona-cases-registered-in-gujarat-today/