पूरी दुनिया कोरोना से तबाह हो रही है और सीमा पार से दहशत कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला किया है. इसमें BSF के दो जवान शहीद हो गए. जवान BSF की 37 बटालियन की एक पार्टी के थे. ये हमला श्रीनगर के पास गांदरबल जिले में हुआ.
जम्मू और कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने कहा कि बीएसएफ के दो जवान जो ड्यूटी का हिस्सा थे, पास की दुकान से कुछ खरीदने गए थे. इस दौरान बाइक सवार दो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आतंकियों ने उनके पास से हथियार भी छीन लिए.
मालूम हो कि इससे पहले भी पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा बलों को कामयाबी भी मिली है. मंगलवार को ही श्रीनगर के नवाकदल में हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक अलगाववादी गुट हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का छोटा बेटा जुनैद खान था. दूसरा आतंकवादी तारिक अहमद शेख पुलवामा का रहना वाला था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-better-than-15-countries-affected-by-corona-recovery-rate-40-health-ministry/