मशहूर उद्योगपति एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) इंक ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है. कंपनी (Tesla) ने योजनाबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत बेंगलुरु (Bengaluru) से की है. यहां उसने अपनी एक सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना की है. टेस्ला (Tesla) यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को बनाएगी और उन्हें बेचेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला (Tesla) ने आधिकारिक रूप से टाटा इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट (Tesla India Motors and Energy Pvt ) के नाम से बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन कराया है.
यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के पैनल से हटे भूपिंदर सिंह मान, कहा- हमेशा किसानों के साथ
कंपनी ने भारत में वैभव तनेजा, वेंकट श्रीराम और डेविड जॉन फेनिस्टन को डायरेक्टर्स नियुक्त किया गया है. वैभव तनेजा टेस्ला में CFO हैं, जबकि फेनिस्टन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं. आइए एक नजर डालते हैं टेस्ला (Tesla) भारत के तीनों डायरेक्टर्स पर…
वैभव तनेजा
तनेजा टेस्ला के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर हैं और नंबरों के साथ अपने कौशल के लिए जाने जाते हैं. सोलरसिटी में एक साल काम करने के बाद वह 2017 में टेस्ला में शामिल हुए. दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक तनेजा ने शुरू में प्राइस वाटर हाउस कूपर्स पर एक छाप छोड़ी, जहां वह 1996 में शामिल हुए. भारत के कार्यालय से उन्हें अमेरिका में स्थानांतरित कर दिया गया था जहां उन्होंने कंपनी के साथ करीब 17 साल बिताए.
डेविड जॉन फेनिस्टन
डेविड जॉन फेनिस्टन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं. वह और तनेजा स्लोवेनिया सहित अन्य टेस्ला इकाइयों के बोर्ड में भी हैं. उनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है क्योंकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं.
वेंकट श्रीराम
अपने साथी डायरेक्टर की तरह वेंकट श्रीराम भी के बारे में भी लोगों को बहुत कुछ नहीं पता है. वह कई जिम्मेदारी निभाते हैं. वह AI फर्म ClearQuote के सह संस्थापक, ज़ेनॉन ऑटोमोटिव में प्रबंध निदेशक और कार निर्माता प्रदाता कार्टिसन के सह-संस्थापक भी हैं.
ऑटो सेक्टर में लगन के अलावा श्रीराम कंपनी के चीन कार्यालय में लगभग दो साल के लिए परियोजना प्रबंधक के रूप में एक टेस्ला के साथ काम कर चुके हैं. उनके लिंकेडिन प्रोफाइल में इसका ब्योरा भी है. एलन मस्क की टीम में आने से पहले वह टाटा मोटर्स में काम कर चुके हैं.