Gujarat Exclusive > देश-विदेश > थाईलैंड से लखनऊ बुलाई गई थी कॉल गर्ल, कोरोना की चेपट में आने से मौत

थाईलैंड से लखनऊ बुलाई गई थी कॉल गर्ल, कोरोना की चेपट में आने से मौत

0
2391

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि हर दिन 4 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. सात लाख रुपये देकर थाईलैंड बुलाई गई एक कॉल गर्ल की कोरोना से मौत हो गई. Thailand call girl lucknow death

थाईलैंड से लखनऊ बुलाई गई कॉल गर्ल की मौत Thailand call girl lucknow death

कॉल गर्ल की मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक कॉल गर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक टॉप व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था. लेकिन आने के 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई थी. कॉल गर्ल की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 3 मई को उसकी मौत हो गई.

कोरोना की चेपट में आने से हुई मौत Thailand call girl lucknow death

थाईलैंड बुलाई गई कॉल गर्ल की मौत का मामला सामने आने पर लखनऊ पुलिस अब इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के बारे में पता करने की कोशिशों में जुट गई है. लखनऊ पुलिस के अनुसार थाईलैंड से बुलाई गई यह कॉल गर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी. इस एजेंट ने ही उसे लखनऊ भेजा था. Thailand call girl lucknow death

पुलिस को शक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़ा मामला Thailand call girl lucknow death

पुलिस अब दिशा में जांच कर रही है कि मृतक कॉल गर्ल के संपर्क में और कौन-कौन आया था. लखनऊ पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस ने शनिवार को उसके परिवार से संपर्क नहीं होने की वजह से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. Thailand call girl lucknow death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/asaram-admitted-to-aiims/