Gujarat Exclusive > देश-विदेश > थाईलैंड कॉलगर्ल मौत मामला: सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज, BJP नेता के बेटे पर लगाए थे आरोप

थाईलैंड कॉलगर्ल मौत मामला: सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज, BJP नेता के बेटे पर लगाए थे आरोप

0
969

थाईलैंड कॉलगर्ल मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. विपक्ष के निशाने पर आने वाले भाजपा सांसद संजय सेठ ने सपा प्रवक्ता आईपी सिंह सहित कई अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सेठ के निजी सचिव की शिकायत के बाद गौतमपल्ली थाने में मामला दर्ज किया है. आईपी सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद के बेटे ने इस लड़की को थाईलैंड से बुलवाया था. सिंह ने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की भी मांग की थी. Thailand callgirl death filed against SP leader

भाजपा नेता के सचिव ने दर्ज कराई शिकायत Thailand callgirl death filed against SP leader

भाजपा राज्यसभा सांसद संजय सेठ के निजी सचिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपी सिंह और अन्य दो के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि का मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं. जिसकी वजह से सेठ के परिवार की छवि धूमिल हुई है. राज्यसभा सांसद के निजी सहायक अनूप कुमार पांडेय ने तहरीर में कहा कि आज कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत तरीके से इस्तेमाल कर इस तरीका का हरकत कर रहे हैं. फिलहाल गौतमपल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. Thailand callgirl death filed against SP leader

थाईलैंड से आई कॉलगर्ल की हो गई थी मौत Thailand callgirl death filed against SP leader

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच थाइलैंड से सात लाख रुपया में कॉल गर्ल बुलाया गया था. लेकिन कोरोना की चेपट में आने के बाद 3 मई को उसकी मौत हो गई थी. थाइलैंड से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची कॉल गर्ल की दो दिन बाद ही तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कॉल गर्ल की मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. लेकिन इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई थी.

सपा नेता ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग Thailand callgirl death filed against SP leader

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने ट्विटर पर मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए भाजपा नेता के पुत्र पर गंभीर आरोप लगाया है. आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं. दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है. क्या यूपी पुलिस में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की? Thailand callgirl death filed against SP leader

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manish-sisodia-corona-vaccine/