कोरोना महामारी के बीच थाइलैंड से सात लाख रुपया में कॉल गर्ल बुलाया गया था. लेकिन कोरोना की चेपट में आने के बाद 3 मई को उसकी मौत हो गई थी. थाइलैंड से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची कॉल गर्ल की दो दिन बाद ही तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कॉल गर्ल की मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. लेकिन इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. Thailand callgirl death SP leader charged
सपा नेता ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग Thailand callgirl death SP leader charged
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने ट्विटर पर मामले की सीबीआई से जांच की मांग करते हुए भाजपा नेता के पुत्र पर गंभीर आरोप लगाया है. आईपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं. दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है. क्या यूपी पुलिस में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की?
मामले में गहरी साजिश की अशंका Thailand callgirl death SP leader charged
आईपी सिंह ने इसी मामले को लेकर एक और ट्वीट कर लिखा “मुझे FIR की धमकी देने वाले लोग ख़बरदार हो जाएँ. क्या UP पुलिस इस मामले की जाँच कर सकेगी या सत्ता के दबाव में लड़की की मौत पर पर्दा डालने का काम करेगी? मैं इस पूरे प्रकरण की CBI जाँच की माँग करता हूँ. ये मौत कोरोना से ही हुई है? या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश है? Thailand callgirl death SP leader charged
थाईलैंड बुलाई गई कॉल गर्ल की मौत का मामला सामने आने पर लखनऊ पुलिस अब इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के बारे में पता करने की कोशिशों में जुट गई है. लखनऊ पुलिस के अनुसार थाईलैंड से बुलाई गई यह कॉल गर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी. इस एजेंट ने ही उसे लखनऊ भेजा था. लेकिन पुलिस और सपा नेता के बयान में काफी अंतर दिखाई दे रहा है. Thailand callgirl death SP leader charged
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/thailand-call-girl-lucknow-death/