Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन से देश लड़ रहा दो लड़ाई, एक सीमा पर गतिरोध दूसरा कोरोना: अरविंद केजरीवाल

चीन से देश लड़ रहा दो लड़ाई, एक सीमा पर गतिरोध दूसरा कोरोना: अरविंद केजरीवाल

0
429

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल करीब 25 हजार कोरोना के एक्टिव मामले हैं. दिल्ली के 33000 लोग कोरोना को मात देकर अस्पतालों से अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज से 1 हफ्ता पहले दिल्ली में 24000 एक्टिव केस थे और एक हफ्ते में केवल एक हजार एक्टिव केस बढ़े. इससे साफ हो जाता है कि जिनते लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे उतने लोग ठीक भी हो चुके हैं.

डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि अब कोरोना टेस्टिंग में कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि अब टेस्टिंग को तीन गुना ज्यादा कर दिया गया है. दिल्ली में इन दिनों हर दिन पांच हजार कोरोना का टेस्ट होता है. लेकिन अब 18 हजार टेस्ट हर दिन हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को दिल्ली सरकार की ओर से ऑक्सीजन पल्स मीटर दिया जाएगा. जिससे वह घर बैठे अपने ऑक्सीजन का स्तर नाप सकते हैं. अगर ऐसे लोगों में ऑक्सीजन की कमी होती है तो उन्हें फौरन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जाएगा.

इस मौके पर केजरीवाल ने चीन से निकलने वाले कोरोना को लेकर कहा कि ‘आज पूरा देश चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहा है. पहला इस वायरस के खिलाफ और दूसरा चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के खिलाफ. कोरोना वायरस से हमारे डॉक्टर व नर्स लड़ रहे हैं. वहीं सीमा पर हमारे सैनिक लड़ रहे हैं. दोनों युद्ध को हमें मिलकर लड़ना है. जिस तरीके से सीमा की सुरक्षा के लिए हमारे 20 जवान शहीद हो गए लेकिन पीछे नहीं हटे उसी तहर से हमें भी मिलकर कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़नी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/defense-minister-rajnath-singh-left-for-russia-will-not-meet-chinese-leaders/