Gujarat Exclusive > राजनीति > आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा करने वालों का बलिदान नहीं भूलेगा देश: PM मोदी

आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा करने वालों का बलिदान नहीं भूलेगा देश: PM मोदी

0
660

आज ही के दिन 25 जून 1975 को 21 महीने के लिए देश में आपातकाल लगाया था. जिसे 21 मार्च 1977 को खत्म किया गया था. देश में लागू की गई आपातकाल की 45 वीं बरसी पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह और वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था.

आपातकाल की 45 वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा, “आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था. उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा” इसके साथ उन्होंने एक वीडियो संदेश भी साझा किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह ट्वीट कर कहा है कि 45 साल पहले आज के ही दिन एक परिवार सत्ता की लालच में देश में आपातकाल लगाया गया था और रातों-रात पूरे देश को जेल में तब्दील कर दिया था. अदालतें, भाषण … सब खत्म हो गए. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर लिखा “भारत उन सभी महानुभावों को नमन करता है, जिन्होंने भीषण यातनाएं सहने के बाद भी आपातकाल का जमकर विरोध किया. ये हमारे सत्याग्रहियों का तप ही था, जिससे भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों ने एक अधिनायकवादी मानसिकता पर सफलतापूर्वक जीत प्राप्त की.

गौरतलब हो कि 45 साल पहले तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर देश में आपातकाल की घोषणा की थी. देश में आपातकाल लागू होने की वजह से चुनाव स्थगित हो गए और नागरिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया था. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को भी कैद कर लिया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-and-diesel-prices-rise-both-lalus-red-descended-in-the-field/