Gujarat Exclusive > गुजरात > कलेक्टर कार्यालय में मौजूद राजस्व कर्मियों का फैसला, प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की कार्रवाई से रहेंगे दूर

कलेक्टर कार्यालय में मौजूद राजस्व कर्मियों का फैसला, प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की कार्रवाई से रहेंगे दूर

0
2503

दीपक मसला, अहमदाबाद: अहमदाबाद कलेक्टर दफ्तर के 11 कर्मचारियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां पूरे कलेक्टर आफिस में हंगामा मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मजदूरों के घर वापसी से जुड़े काम से दूर रहने का फैसला किया है. ऐसे में यदि राजस्व अधिकारी इस कार्रवाई से दूर रहेंगे तो प्रवासी मजदूरों को घर कैसे भेज सकेंगे? ये सवाल खड़ा होने के साथ ही साथ उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इससे ज्यादा परेशानी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए सभी जिलों में राजस्व कर्मियों को लगाया गया था. राजस्व कर्मियों सूची तैयार करने के साथ ही साथ उनसे पैसा इकट्ठा करना जैसी जिम्मेदारी इनके कंधे पर होती है. लेकिन 12 राजस्व कर्मियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरे राजस्वकर्मी खुद को इस काम से दूर कर लिया है. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा परेशानियों से दो चार होना पड़ेगा.

इस सिलसिले में गुजरात राज्य राजस्व कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरम देसाई ने कहा कि मामले में उच्च स्तरीय सतर्कता स्थापित करने के लिए 13 मई को आवेदन दिया गया था लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. प्रवासियों को घर भेजने का सारा काम राजस्व कर्मचारियों पर छोड़ दिया गया. ट्रेन का किराया वसूलना उन्होंने कहा तक जब तक सरकार उचित व्यवस्था नहीं करेगी, तब तक हम मजदूरों के घर वापसी के काम से दूर रहेंगे, लेकिन अन्य काम को जारी रहेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/strict-instructions-from-gujarat-dgp-migrant-laborers-will-not-get-entry-on-foot/