अहमदाबाद: वाडज पुलिस स्टेशन में महिला के घर में घुसकर डॉक्टर ने इज्जत लूटने की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है. शुभम मैरिज ब्यूरो से महिला की जानकारी लेने के बाद आरोपी उसे फोन कर शादी के लिए दबाव डाल रहा था.
शुक्रवार को आरोपी ने 35 से ज्यादा फोन किया था लेकिन महिला ने उसका जवाब नहीं दिया तो डॉक्टर महिला के घर पहुंच गया और शादी के मामले को लेकर महिला के साथ मारपीट की.
इतना ही नहीं उसने महिला की इज्जत भी लूटने की भी कोशिश किया.
नए वाडज इलाके में भाड़ा के मकान में रहकर ब्यूटी पार्लर चलाकर अपनी जिंदगी गुजारने वाली रचना ( बदला हुआ नाम) तलाकशुदा रचना अपनी एक लड़की के साथ जिंदगी गुजारती है.
आरोपी के पिता ने की थी रचना से बातचीत
इसी बीच कुछ दिन पहले जगदीशभाई विठा नामक आदमी का राचना को फोन आया. उसने बताया कि वह शुभम मैरिज ब्यूरो से उसका नंबर लिया है.
उसने बताया कि उसके बेटा का तलाक हो चुका है और वह उसके बायोडाटा में दिलचस्पी रखता है. जगदीशभाई ने इस दौरान रचना के माता-पिता के बारे में भी जानकारी ली.
हालांकि रचना ने कहा कि पहले मैं आपके बेटे को देखूंगी और अगर वह पसंद आता है तो अपने माता-पिता से बात करूंगी.
यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1101 नए मामले, 22 और लोगों की मौत
काम में व्यस्त होने से नहीं दिया जवाब
जगदीशभाई ने कहा कि “मेरा बेटा तुम्हें फोन पर बायोडाटा भेजेगा” पसंद आने पर बातचीत करना. उसके बाद डॉ. तेजस विठा ने बायोडाटा भेजा लेकिन उसने जवाब नहीं दिया क्योंकि रचना बैंक और अस्पताल के काम में व्यस्त थी.
इस बीच शनिवार देर रात अचानक डॉ. तेजस महिला के घर में घुस गया. और कहने लगा कि तुम मेरा फोन क्यों नहीं उठाती. मुझसे शादी क्यों नहीं करती इतना ही नहीं उसने इस दौरान रचना को गंदी गाली देने के साथ ही साथ उसकी इज्जत भी लूंटने की कोशिश किया.
इस बीच रचना ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने रचना के हाथ से फोन फेंक दिया और कहने लगा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर पाएगी.
जिसके बाद रचना वाडज पुलिस स्टेशन में पहुंचकर आरोपी डॉक्टर तेजस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-turned-64-today/