Gujarat Exclusive > राजनीति > UP में महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा को लेकर भी सरकार उदासीन: मायावती

UP में महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा को लेकर भी सरकार उदासीन: मायावती

0
630

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित बालिका संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इतना ही नहीं इनमें से सात लड़किया गर्भवती और एक लड़की एचआईवी से ग्रसित बताई जा रही है. खबर सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. प्रियंका के बाद अब बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी हमला बोला है.

मामला सामने आने के बाद कानपुर के डीएम ने सफाई देते हुए कहा कि जो भी गर्भवती लड़कियां कानपुर शेल्टर होम में थी वह पहले से ही गर्भवती थीं. इन लड़कियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रियंकी गांधी के बाद मायावती ने योगी सरकार को घेरते हुए मामले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की.

इस मामले को लेकर उन्होंने लगातार तीन ट्वीट कर कहा” कानपुर राजकीय संरक्षण गृह में काफी बहन-बेटियों के कोरोना संक्रमित होने व कुछ के गर्भवति होने की खबर से सनसनी व चिन्ता की लहर दौड़ना स्वाभाविक ही है जो पुनः साबित करता है कि यूपी में महिला सम्मान तो दूर उनकी सुरक्षा के मामले में सरकार उदासीन, लापरवाह व गैर-जिम्मेदार बनी हुयी है.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि इससे पहले आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ अन्याय के मामले में जब सरकार ने सख्त कार्रवाई की थी तो यह देर आए दुरूस्त आए लगा था, किन्तु सर्वसमाज की बहन-बेटियों के साथ लगातार होने वाली अप्रिय घटनाओं से स्पष्ट है कि आजमगढ़ की कार्रवाई केवल एक अपवाद थी, सरकार की नीति का हिस्सा नहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sadhvi-pragya-thakurs-health-deteriorated-suddenly-she-fell-unconscious-in-the-current-program/