Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत सरकार किसानों से पूरी संवेदनशीलता के साथ चर्चा करने के​ लिए तैयार

भारत सरकार किसानों से पूरी संवेदनशीलता के साथ चर्चा करने के​ लिए तैयार

0
369

नई दिल्ली: मॉनसून सत्र के पहले दिन की शुरूआत हंगामे के साथ हुई है. लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. इस बीच कृषि मंत्री ने किसानो को लेकर आश्वासन दिया की वह बातचीत करने को तैयार है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार किसानों से पूरी संवेदनशीलता के साथ चर्चा करने के​ लिए तैयार है.

शिरोमणि अकाली दल ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बताया, “देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें।”

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान और सरकार के बीच ठनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान आंदोलन कर रहे हैं. एक तरफ किसान जहां कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें