Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात की तिड्डी सियासत, बीजेपी-कांग्रेस में खेतीहर दंगल

गुजरात की तिड्डी सियासत, बीजेपी-कांग्रेस में खेतीहर दंगल

0
563

थराद: पिछले कुछ दिनों से उत्तर गुजरात के कई जिले और तहसील में टिड्डियों का आतंक देखा जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा बनासकांठा जिला के किसानों की फसलों को नुकशान पहुंच रहा है. जहां किसान टिड्डियों के आतंक से परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और कांग्रेस के नेता टिड्डियों के बहाने अपनी सियासी रोटी सेंकने से पीछे नहीं हट रहे है. इसलिए अब गुजरात में टिड्डी सियासत अपने चरमसीम पर है.और बीजेपी-कांग्रेस में खेतीहर दंलग किसानों और टिड्डियों के बहाने जमकर हो रहा है.

दरअसल थराद के कांग्रेसी विधायक गुलाब सिंह राजपूत और बीजेपी के सांसद परबत पटेल गये तो थे किसानों की समस्या को सुनने लेकिन किसानों को होने वाली परेशानी को दरकिनार करते हुए दोनों नेता आपस में बहसबाजी पर उतर गए जिसके बाद स्थानिक विधायक गुलाब सिंह ने और परबत पटेल ने एक दोनों पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाये. इतना ही नहीं किसी ने किसान विरोधी बताया तो किसी ने किसानों के नाम पर सियासी रोटी सेकने का इल्जाम तक लगा डाला, लेकिन मौके पर पहुंचे किसानों ने दोनों नेताओं को वहां से रवाना किया. और मांग किया कि जल्द से जल्द सरकार हमारी मदद करे.

गुलाब सिंह राजपूत ने सरकार पर लगाया आरोप

थराद के विधायक गुलाब सिंह राजपूत ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव करते हुए सरकार पर कई आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि, ” अगर टिड्डियों के मामले को लेकर सरकार पहले से ही सजग रहती तो आज टिड्डियों पर नियंत्रित पाया जा सकता था, उन्होने कहा कि थराद के कई अंदरुनी गांवों में आज भी टिड्डियाों के आतंक से किसान परेशान हैं, सरकार ने कीटनाशक दवा को भी पर्याप्त मात्रा में नहीं छिड़कवाया है. इतना ही नहीं कृषि विभाग के अधिकारी भी फसलों को होने वाले नुकशान का जायजा लेने नहीं आते. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से तिड्डियों को खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरु करे. और खतों का सर्वे करवाकर कीटनाशक दवाओं के छीड़काव करवाने का प्रबंध करे.