Gujarat Exclusive > यूथ > दिल्ली: द ग्रेट खली BJP में हुए शामिल, राजनीतिक पारी का करेंगे आगाज

दिल्ली: द ग्रेट खली BJP में हुए शामिल, राजनीतिक पारी का करेंगे आगाज

0
490

दिल्ली: WWE रेसलिंग में अंडरटेकर समेत अन्य पहलवानों को पछाड़ चुके द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दुनिया के महानतम पहलवान दिलीप सिंह आज आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में उनका शामिल होना पार्टी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे पहले खली पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी प्रचार कर चुके हैं.

खली दिल्ली भाजपा कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद पहलवान द ग्रेट खली ने कहा कि भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है, इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं. भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं. कई देशों में कुश्ती लड़ चुके ग्रेट खली ने इस बीच कहा कि इस देश को नरेंद्र मोदी जैसा बेहतरीन प्रधानमंत्री मिला है.

भाजपा में शामिल होने के बाद पहलवान द ग्रेट खली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने का मकसद निकट भविष्य में सामाजिक कार्य करना है, अगर मुझे पैसा कमाना होता तो कुश्ती के बाद अमेरिका में बस जाता. राज्यसभा सांसद अरुण सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में खली बीजेपी में शामिल हुए. इससे पहले भी कई खिलाड़ी और बॉलीवुड अभिनेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-double-weather-for-next-four-days/