Gujarat Exclusive > गुजरात > नशे की आदत ने दोस्ती के रिश्ते को किया तार-तार, तंबाकू के लिए दोस्त की हत्या कर…

नशे की आदत ने दोस्ती के रिश्ते को किया तार-तार, तंबाकू के लिए दोस्त की हत्या कर…

0
1155

गुजरात से एक अजीब मामला सामने आया है. नशा की आदत दोस्ती के रिश्ते को तार-तार कर दिया. दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी वह भी इसलिए की उसने उन्हें तंबाकू देने से इनकार कर दिया था. इससे पहले दोनों दोस्तों ने एक दुकान का ताला भी तोड़ा था लेकिन उन्हें वहां तंबाकू नहीं मिली थी. घटना वांकानेर पुलिस थाने का है. इस सिलसिले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में माखू नदी के किनारे एक शव पाया गया. मृतक की पहचान नवापुर निवासी हसमुख मंडलिया के रूप में हुई. पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसने शराब पी थी और उसके बाद उसकी हत्या की गई.

पुलिस ने आसपास शराब की दुकानों में पड़ताल की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक दुकान में हसमुख नियमित रूप से शराब का सेवन करने दो दोस्तों के साथ जाता था. पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को पकड़ा और पूछताछ की. उन्होंने पूछताछ के दौरान हसमुख की हत्या करने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि उन लोगों को तंबाकू की लत लगी थी. लॉकडाउन के चलते उन लोगों को कहीं भी तंबाकू नहीं मिल रही थी. उन लोगों ने एक दुकान का ताला तोड़ा लेकिन वहां उन्हें तंबाकू नहीं मिली तो वे लोग बिना कुछ चुराए वापस आ गए.

उन लोगों ने हसमुख को तंबाकू खाते देखा तो उससे तंबाकू मांगी, लेकिन उसने इनकार कर दिया. हसमुख ने कहा कि लॉकडाउन में कहीं तंबाकू नहीं मिल रही है. वह किसी तरह कहीं से इंतजाम करके लाया है. वह उन्हें तंबाकू नहीं देगा. इस बात से नाराज दोनों दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी और उसके पास जितनी तंबाकू थी वह चुरा ली.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lockout-in-ahmedabad-tightens-paramilitary-force-deployed-in-many-areas/